बिहारशरीफ. सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़ा मंडाछ गांव निवासी स्वर्गीय शिया शरण यादव की पत्नी अशर्फी देवी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक अशर्फी देवी रोज की तरह सुबह-सुबह सब्जी बेचने के लिए पैदल ही स्थानीय बाजार जा रही थीं. जैसे ही वह श्रीराम पेट्रोल पंप के पास पहुंचीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर सोहसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी. सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानलेवा हमला और फायरिंग करने का आरोपित गिरफ्तार राजगीर. शहर के दांगी टोला निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज कुमार पर जानलेवा हमला और फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित शंभू शरण सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ गोपी साकिन मंडाछ, थाना दीपनगर जिला नालंदा का रहने वाला है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी हक. उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को शहर के दांगी टोला निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज कुमार के ऊपर चार लोगों द्वारा जान लेवा हमला किया गया था. उन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास भी किया गया था. प्रेम प्रकाश उर्फ पंकज कुमार द्वारा चार अज्ञात हमलवारों के विरुद्ध राजगीर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल गया. घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर घटना में शामिल व्यक्तियों की पहचान पुलिस द्वारा कर लिया गया है. चिह्नित आरोपितों में हिमांशु कुमार उर्फ गोपी, पिता शम्भु शरण सिंह, साकिन मंडाछ, थाना दीपनगर, जिला नालंदा, हर्ष कुमार उर्फ बूल्लू, पिता रामानुज सिंह, साकिन गिरियक रोड, राजगीर, जिला नालंदा, रोहित कुमार, पिता सुधांशु मिस्त्री, साकिन बंगाली पाड़ा, राजगीर, जिला नालंदा और शैलेंद्र कुमार उर्फ राईडर, पिता पप्पू प्रसाद, साकिन पहाड़पुरा, राजगीर, जिला नालंदा है. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी कर चार में से एक अपराधी हिमांशु कुमार उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया गया है. शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस छापामारी में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार और अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

