22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की सुस्ती से अपराधी हुए बेखौफ : सुरेंद्र

शनिवार को क्षेत्र के एक गांव में वृद्धा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और नृशंस तरीके से की गयी हत्या के खिलाफ भाकपा माले-ऐपवा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला गया.

एकंगरसराय. शनिवार को क्षेत्र के एक गांव में वृद्धा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और नृशंस तरीके से की गयी हत्या के खिलाफ भाकपा माले-ऐपवा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला गया. इस आक्रोश मार्च में महिलाएं सुरक्षित नहीं- निकम्मी सरकार शर्म करो, एकंगरसराय सामूहिक बलात्कार-नृशंस हत्या कांड के अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दो, पीड़िता के परिजनों को 25 लाख मुआवजा दो, बढ़ते अपराध पर तत्काल रोक लगाओ आदि नारे लगाए जा रहे थे. इसका नेतृत्व भाकपा -माले नालंदा जिला सचिव सुरेंद्र राम एकंगरसराय, परवलपुर के भाकपा माले, प्रभारी प्रमोद यादव, इस्लामपुर प्रखण्ड सचिव उमेश पासवान, माले नेता अधिवक्ता अनिल पटेल, किसान महासभा के नालंदा जिला अध्यक्ष मुनि लाल यादव व खेग्रामस नेता शिवशंकर प्रसाद आदि ने किया. आक्रोश मार्च पार्टी कार्यालय से निकलकर रेलवे स्टेशन बिहारी रोड एकंगरसराय चौराहा हिलसा रोड होते हुए डाक-बंगला के पास सभा में तब्दील हो गया. मौके पर भाकपा -माले के बिहार राज्य कमेटी सदस्य नालंदा जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा कि सम्पूर्ण बिहार समेत नालंदा जिले में अपराधियों, बालात्कारीयों, शराब माफिया के अन्दर पुलिस प्रशासन और कानून का कोई खौफ नहीं है, उन्होंने कहा कि अभी एकंगरसराय थाना क्षेत्र में एक 64 बर्षिय महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर नृशंस तरीके से धारदार हथियार से चेहरे पर हमला कर हत्या कर दिया, इसी तरह के ह्र्दयबिदराक घटना चन्डी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवती के तलवे मे लोहे की 9 किलें ठोककर अपराधियों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया, थरथरी थाना क्षेत्र के धरमपुर में किसान नेता बखोरी प्रसाद के पोता मनीष कुमार की गोलीमार कर हत्या कर दिया गया. रहुई के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप बिन्द की दिनदहाड़े हत्या कर दिया गया था. इस तरह से आए दिन अपराधियों का तांडव जारी है. कार्यक्रम में माले नेता प्रमोद यादव, सोनियावां पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र दास, माले नेता दिनेश रविदास, बिन्देसरी शर्मा,सुरेश पंडित किसान नेता बखोरी प्रसाद, खेग्रामस के जिला नेता सुदामा बिन्द, सरजून रविदास, बेचन बिन्द, कमलेश रविदास, महेंद्र रविदास, नवल राम अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) नेत्री कलावती देवी, कान्ति देवी,मुन्नी देवी, समुन्द्री देवी, कमला देवी, लाल मुन्नी देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel