27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चार डेडिकेटेड कोविड सेंटरों में भर्ती 50 मरीज, जानें क्या मिल रही सुविधाएं

कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए जिले में वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी के अलावा तीनों अनुमंडलों में कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. विम्स में स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में 100 बेड क्षमता वाले स्पेशल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां नालंदा के अलावा शेखपुरा एवं नवादा जिले के कोविड-19 के क्रिटिकल मरीजों का इलाज किया जाता है. इसके अलावा बिहारशरीफ, हिलसा एवं राजगीर अनुमंडल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया.

बिहारशरीफ : कोरोना के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखते हुए जिले में वर्धमान मेडिकल कॉलेज, पावापुरी के अलावा तीनों अनुमंडलों में कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं. विम्स में स्वास्थ्य विभाग के आदेश के आलोक में 100 बेड क्षमता वाले स्पेशल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां नालंदा के अलावा शेखपुरा एवं नवादा जिले के कोविड-19 के क्रिटिकल मरीजों का इलाज किया जाता है. इसके अलावा बिहारशरीफ, हिलसा एवं राजगीर अनुमंडल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया.

बीड़ी अस्पताल में है 150 बेड की क्षमता

बिहारशरीफ अनुमंडल का कोविड केयर सेंटर स्थानीय बीड़ी अस्पताल में बनाया गया है. हिलसा में अनुमंडलीय अस्पताल एवं राजगीर में भी अनुमंडलीय अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. बीड़ी अस्पताल में 150 बेड की क्षमता है. इसके अलावा कोरोना के सामान्य लक्षण वाले मरीजों के लिए डायट नूरसराय, हिलसा व राजगीर में भी अलग से व्यवस्था की गयी है. इन सभी कोविड केयर सेंटर में पल्स ऑक्सीलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर के अलावा सभी प्रकार की जरूरी दवाइयां उपलब्ध हैं.

कैंटिन से पैक होकर आता है खाना

इन कोविड केयर सेंटर में नाश्ता व खाना कैंटीन से पैक होकर आता है. यहां रहनेवालों को सुबह में टेट्रा पैक दूध 200 एमएल, चाय, बिस्कुट, नाश्ता में रोटी, सब्जी, सेवई या खीर या आलू पराठा दिया जाता है. खाने में चावल, दाल, भूजिया, आचार, सलाद और चावल नहीं खाने वालों को रोटी, दाल, भूजिया आदि दिया जाता है. शाम में चाय, बिस्कुट या ब्रेड पकौड़ा और रात्रि में रोटी-सब्जी आदि दी जाती है. वैसे कोविड केयर सेंटर में आवासित लोगों के लिए भोजन कैंटीन से आता है और वह पैक्ड होता है. कभी-कभी भोजन आने में विलंब हो जाता है, जिसके कारण आवासित लोगों में नाराजगी भी देखी जाती है.

दो डॉक्टर व दो नर्स तैनात

अनुमंडलीय कोविड केयर सेंटर पर रहनेवाले कोरोना मरीजों के इलाज के दो डॉक्टर एवं दो नर्स प्रतिनियुक्त हैं. मरीजों के सिस्टम के अनुसार इलाज होता है. इन केंद्रों में मरीजों को गर्म पानी उपलब्ध कराने के लिए इलेक्ट्रिक केतली की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. पानी की बोतल की भी व्यवस्था है. नहाने के लिए साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, चादर आदि की भी व्यवस्था की गयी है.

कोविड केयर सेंटर में घटती-बढ़ती रहती है संख्या

जिले के कोविड केयर सेंटर में आवासित लोगों की संख्या रोज-रोज घटती- बढ़ती रहती है. स्थानीय बीड़ी अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में 45-50 मरीज आवासित हैं. किसी दिन नये मरीज आ जाते हैं और किसी दिन मरीज ठीक होकर घर भी चले जाते हैं.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें