20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से पर्यटन और खेल को मिलेगी नयी पहचान

पर्यटक शहर राजगीर में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा. बिहार सरकार के बजट में इस एजेंडा पर मुहर लगाया गया है.

राजगीर.

पर्यटक शहर राजगीर में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा. बिहार सरकार के बजट में इस एजेंडा पर मुहर लगाया गया है. सोमवार को पेश किए गये बजट में इस एजेंडा को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके बाद राजगीर में ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ हो गया है. पर्यटक शहर राजगीर के नालंदा विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉपलेक्स के समीप इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए स्थल चयन किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्थल का एयरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जा चुका है. एयरवेज अथॉरिटी द्वारा इस चयनित स्थल को उपयुक्त बताया गया है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए चयनित इस स्थल का बाधा सीमा सतह सर्वेक्षण (ओएलएस) टीम द्वारा कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है. इसके निर्माण होने से पर्यटन उद्योग और खेल क्रांति को नई उड़ान और पहचान मिलने की असीम संभावनाएं हैं. इस तरह राजगीर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह बिहार को एक वैश्विक खेल और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगा. इससे रोजगार, व्यापार, खेल और बुनियादी ढांचे में विकास होगा. इससे स्थानीय और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. यह परियोजना बिहार को विश्व पर्यटन और खेल मानचित्र पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

1300 एकड़ में बनेगा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट : इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण के लिए राजगीर प्रखंड के मेयार, बढ़ौना, बड़हरी, पथरौरा और गोरौर मौजा के 1300 एकड़ जमीन की पहचान की गयी है. प्रस्तावित एयरपोर्ट की जमीन का नजरिया नक्शा बनाया जा चुका है. सक्षम पदाधिकारी द्वारा ग्रीन सिग्नल मिलाने के बाद चिन्हित भूखंड के अधिग्रहण की कार्रवाई आरंभ की जायेगी.

एयरपोर्ट बनने से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती : राजगीर में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनने से इस क्षेत्र में पर्यटन और खेल दोनों को नई ऊंचाइयां मिलने की असीम संभावनाएं हैं. यह परियोजना के धरातल पर उतरने से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि राजगीर को वैश्विक पर्यटन और खेल केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक भी होगा. इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनने से देश-विदेश के श्रद्धालु और पर्यटक यहां आसानी से आ सकेंगे. इससे बिहार के पर्यटन उद्योग को बड़ा लाभ मिलेगा. शहर के होटल, रेस्तरां, परिवहन, गाइड एवं अन्य सेवाओं में रोजगार के नये अवसर मिलेंगे.

एडवेंचर टूरिज्म को मिलेगी नयी पहचान : पर्यटक शहर राजगीर में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉपलेक्स बनाया गया है यहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण आखिरी चरण में है इसके अलावा आईटी सिटी फिल्म सिटी निर्माण के लिए स्थल चयन किया जा चुका है. हवाई अड्डा बनने से यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का मार्ग प्रशस्त होगा. विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, कोच और खेल प्रेमी अब आसानी से यहां आ सकेंगे. इससे राजगीर को एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में पहचान मिलेगी. खेल सुविधाओं के विकास से स्थानीय युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण अवसर मिलेंगे. यह हवाई अड्डा आने वाले दिनों में खेल टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा. इससे खेल और पर्यटन दोनों क्षेत्र लाभांवित हो सकेंगे.

आर्थिक विकास और निवेश के बढ़ेंगे अवसर : इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण से राजगीर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. विदेशी और राष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने का यह एक बड़ा माध्यम हो सकता है. इससे होटल, रिसॉर्ट, एडवेंचर टूरिज्म, स्पोर्ट्स टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट और अन्य क्षेत्रों में निवेश बढ़ने की असीम संभावनाएं हैं.

एयरपोर्ट बनने से देश-दुनिया से सीधा जुड़ेगा राजगीर : राजगीर तक पहुंचने के लिए अभी केवल सड़क और रेलमार्ग है. राजगीर के समीप गया और पटना में एयरपोर्ट है. इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनने से यह देश और दुनिया से सीधा जुड़ जायेगा. इससे तेजी से यात्रा संभव हो सकेगी. इससे पर्यटन, व्यापार, खेल, शिक्षा और निवेश में आशातीत सफलता मिलेगी. इसके अलावे इससे स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों को भी लाभ होगा, क्योंकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel