हिलसा (नालंदा). शुक्रवार को हिलसा अनुमंडल का पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का मात्र एक अंगीभुत इकाई एसयू कॉलेज के सेमिनार हॉल में भौतिकी शास्त्र विभाग द्वारा एनवायरमेंटल रेमिडीएशन बाई रिन्यूएबल एंड सब्सटेंस एनर्जी”””””””” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन किया गया. कार्यक्रम उद्घाटन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति प्रो़ इंद्रजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो. नागेंद्र कुमार झा,विभागाध्यक्ष भौतिक समन्वयक डॉ सम्राट सरकार एवं प्राचार्य प्रो़ गजेंद्र प्रसाद गदकर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया़ सर्व प्रथम कुलपति सहित आए हुए अन्य अतिथियों के द्वारा कॉलेज संस्थापक बाबा विष्णु प्रकाश उदासीन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की़ वहीं कुलपति के द्वारा कॉलेज कैंपस सहित जर्जर हॉस्टल का भी निरीक्षण कर उनके द्वारा प्राचार्य को कॉलेज के जमीन को बाउंड्री करने एवं कई प्रकार के दिशा निर्देश दिए़ 11 करोड़ से नये बॉयज हॉस्टल के निर्माण हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है़ सुर्य मंदिर तालाब पर उन्होंने कहा कि कॉलेज का जमीन पर अगर कॉलेज का है तो टेंडर के माध्यम से मछली पालन हो सकता है जो की कॉलेज को चार से 5 लाख का आमदनी का लाभ बना सकते है़ इस दौरान कुलपति ने महाविद्यालय के विकास की सराहना की और कहा एसयू कॉलेज के संस्थापक झक्कड़ बाबा ने करीब 70 बर्ष पूर्व जो उन्होंने ने इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का जो उल्लेख जगाया है,जो न केवल इस क्षेत्र में शिक्षा का स्तंभ है बल्कि इसकी नई पहलें भविष्य में विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएंगी़ वही कुलसचिव प्रो़ नागेंद्र कुमार झा ने कहा कि पूरी दुनिया में ऊर्जा का संरक्षण किया जा रहा है,जिसे देखते हुए आगे से गैर परंपरागत ऊर्जा सौर ऊर्जा,पवन ऊर्जा,बायो गैस व अन्य के संरक्षण की आवश्यकता है़ आयोजन सचिव डॉ़ सम्राट ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से जीवाश्म ईंधन के उपयोग की तुलना में ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करती है. इंडियन एसोसिएशन फिजिक्स टीचर्स यूनियन के प्रो़ वीसी रॉय,प्रो़ संतोष कुमार, प्रो़ अयान मुखर्जी, प्रो़ अनीता सागर, प्रो़ एके भास्कर ने भी विषय वस्तु और थीम पर अपनी बात रखी़ इसके पूर्व प्राचार्य प्रो. गजेंद्र प्रसाद गदकर के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत और कॉलेज की प्रगति के विवरण के दिया़ मंच संचालन प्रो़. पीसी चौरसिया, पिंकी कुमारी ने किया, इस मौके पर नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामकृष्ण परमहंस, डिग्री कॉलेज राजगीर प्राचार्य प्रो़ मुशरत जहां, प्रो़ पूर्णेन्दु शंकर,डॉ घनश्याम कुमार,डॉ प्रभात कुमार,प्रो़ अरविंद कुमार,डॉ़ हरजीत कुमार,डॉ़ रविंद्र साह, डॉ. शिवप्रसाद ठाकुर, लेखापाल रोनित रॉय, कुमार पवन, आलोक कुमार सिंह, जलेंद्र कुमार, सुभद्रा सिन्हा, मधुसूदन कुमार, राजा कुमार, गुड्डू कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार,नवीन कुमार, सनोज मालाकार, मो़ वसीम व सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है