प्रतिनिधि, राजगीर.
राजगीर के राजकीय डिग्री महाविद्यालय में गुरुवार को प्राचार्य डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं भौतिक विकास से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में क्रय समिति, परीक्षा समिति के गठन, आईक्यूएसी कमिटी के पुनर्गठन, मोटरसाइकिल स्टैंड निर्माण, शिक्षकेत्तर कर्मियों को कार्य वितरण की समीक्षा तथा पूर्व बैठकों के निर्णयों के अनुपालन पर चर्चा की गई महाविद्यालय पुस्तकालय के विकास पर भी विशेष रूप से विचार किया गया. हिन्दी और अंग्रेजी समाचार पत्रों की सदस्यता, मासिक पत्रिकाओं की खरीद तथा विभागवार विषयगत पुस्तकों के क्रय के प्रस्ताव पारित किए गए. निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विभाग प्रति माह एक अतिथि व्याख्यान और वर्ष में कम से कम एक सेमिनार या कार्यशाला आयोजित करेगा, ताकि विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता और सीखने की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जा सके. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विस्तार पर भी चर्चा हुई, जिसके तहत भूगोल, हिन्दी, होम साइंस, रसायन शास्त्र और भौतिकी विषयों में प्रारंभिक रूप से पीजी कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा बाह्य एजेंसी स्टाफ के भुगतान हेतु समिति गठन, “महाविद्यालय दर्पण” (कॉलेज मैगजीन) और समाचार बुलेटिन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अतिथि शिक्षकों की कक्षा सत्यापन प्रक्रिया तथा छात्र-छात्राओं के लिए सहायता केंद्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने शिक्षकों से महाविद्यालय की निरंतर प्रगति, उच्च शैक्षणिक मानक एवं संस्थागत उत्कृष्टता के लिए सक्रिय सहयोग और सहभागिता का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

