14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंडी में पोषण भी-पढ़ाई भी’ का प्रशिक्षण समापन

प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यशाला भवन में ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन में 99 आंगनबाड़ी सेविकाओं को भाग लिया.

चंडी. प्रखंड कार्यालय स्थित कार्यशाला भवन में ‘पोषण भी-पढ़ाई भी’ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन में 99 आंगनबाड़ी सेविकाओं को भाग लिया. सीडीपीओ सोनिका मंदिलवार ने बताया कि दो सत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहला सत्र में 99 सेविका को प्रशिक्षण दिया गया. जबकि दूसरा सत्र में 98 सेविका को गुरुवार से प्रशिक्षित दिया जाएगा. सीडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल एवं शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 निपुण भारत दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बाल गीत, चेतना गीत, खेल- खेल से सीखना, रोल प्ले, मोटिवेशनल वीडियो एवं प्रेजेंटेशन द्वारा माड्यूल नवचेतना, आधारशिला एवं मार्गदर्शिका का विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने ने बताया कि महिला पर्यवेक्षिका द्वारा बाल विकास, पोषण, स्कूल पूर्व शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, वृद्धि निगरानी, कुपोषित, अत्यंत कुपोषित बच्चों की पहचान देखभाल एवं परामर्श, एनीमिया नियंत्रण, पोषण वाटिका का संवर्धन एवं अर्ली चाइल्डहुड केयर और एजुकेशन के एकीकृत दृष्टिकोण पर चर्चा किया गया. इस अवसर महिला पर्यवेक्षिका नीता कुमारी, रीमा कुमारी, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सहित अन्य सेविका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel