10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार गरीब परिवार को पक्का मकान देने के लिए प्रतिबद्ध

बेन प्रखंड में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को आवास स्वीकृति संबधी आदेश की प्रति सौंपी. लाभुकों में पुष्पा कुमारी, बेन, पुष्पलता कुमारी, ग्राम-रन्नूविगहा, उमा देवी, माड़ी ऑट, छोटू राम, हरिओमपुर, नोहसा एवं उर्मिला देवी, नोहसा को पूर्ण आवासों की चाभी एवं बेन प्रखंड के कई पंचायतों के बहुत सारे लाभुकों को आवास स्वीकृति संबधी आदेश की प्रति सौंपी.

बिहारशरीफ. बेन प्रखंड में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को आवास स्वीकृति संबधी आदेश की प्रति सौंपी. लाभुकों में पुष्पा कुमारी, बेन, पुष्पलता कुमारी, ग्राम-रन्नूविगहा, उमा देवी, माड़ी ऑट, छोटू राम, हरिओमपुर, नोहसा एवं उर्मिला देवी, नोहसा को पूर्ण आवासों की चाभी एवं बेन प्रखंड के कई पंचायतों के बहुत सारे लाभुकों को आवास स्वीकृति संबधी आदेश की प्रति सौंपी. इस अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इसके पहले ग्रामीण विकास विभाग के मुख्यालय कक्ष से 24 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में भी 5 हजार 2 सौ 95 लाभार्थियों को 40- 40 हजार रूपये की दर से प्रथम किश्त की सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया था. इस पर कुल 301 करोड़ 18 लाख रूपये का व्यय हुआ है. प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के लाभुकों को कुल 1.20 लाख रूपये की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है. योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ पाने से वंचित पात्र परिवारों के लिए वर्तमान में बिहार सरकार ने गरीबों(पात्र लाभुक) को पक्का मकान उपलब्ध कराने हेतु प्रतीक्षा सूची में अपना नाम जोड़वाने के लिए चल रहे सर्वेक्षण अवधि का विस्ताार 30 अप्रैल तक करने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि जनप्रिय एवं गरीबों के हितैषी बिहार के मुख्यामंत्री नीतीश कुमार एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निदेश के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) का लाभ पाने से वंचित लाभुकों के लिए प्रतीक्षा सूची में नाम जुड़ने से बिहार के गरीब जनता(पात्र लाभुक) को अपना पक्का आशियाना मिल सकेगा एवं अपनी जीवन खुशी-खुशी जी सकेंगे. इस अवसर पर जदयू बेन प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पटेल, लक्ष्मण प्रसाद, अविनाश सिंह, विजया सिंह, जितु मांझी, रामाधीन मांझी, मुन्ना मांझी, जीतेन्द्र सिंह, टुनटुन सिंह, सुधीर प्रसाद, कलीम अख्तर, लुन्नु कुमार, सुधीर प्रसाद, जितेन्द्र राम, सुनील पासवान, सुनील पाल, शैलेन्द्र पाल, भगेड़न पाल, धुरी मांझी, राजकिशोर प्रसाद, शोनम सोनाली सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel