20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोकीन तस्करी का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार

अपराध एवं मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.

बिहारशरीफ. अपराध एवं मादक पदार्थ तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. नूरसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में कोकीन की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 16 ग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है. घटना शनिवार संध्या की है. नूरसराय थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि एक टाटा मैजिक वाहन से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. सूचना पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में वाहन को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान काले पॉलिथीन में रखे 12 पुड़िया सफेद पाउडरनुमा पदार्थ बरामद हुआ. जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सहायता से ड्रग डिटेक्शन किट से परीक्षण किया गया, जिसमें यह पदार्थ कोकीन पाया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान जय प्रकाश यादव (बिशुनपुर), अनिल यादव और छोटे कुमार (दोनों परिऔना, थाना नूरसराय) के रूप में हुई है. उनके पास से 16 ग्राम कोकीन, एक मोबाइल फोन और एक खोखा बरामद किया गया. इस संबंध में नूरसराय थाना मेंं मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. कार्रवाई में एनसीबी नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अंचल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा समेत नूरसराय थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. नालंदा पुलिस ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस का उद्देश्य युवाओं को नशे के जाल से दूर रखना और तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel