23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन से जुड़ेंगे छह अतिरिक्त कोच

राजगीर से खुलने वाली और पटना तक जाने वाली राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन (03201) में छह अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे.

बिहारशरीफ. राजगीर से खुलने वाली और पटना तक जाने वाली राजगीर-पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन (03201) में छह अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे. जिसके लिये विभागीय स्तर पर अंतिम निर्णय भी लिया जा चुका है. इस हिसाब से देखें तो फिलहाल दस डिब्बे वाली इस ट्रेन में छह अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाने के बाद इस ट्रेन में डिब्बों की संख्या दस से बढ़कर 16 हो जायेगी. तब इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से बड़ी राहत मिल सकेगी और यात्रा भी खुशनूमा हो सकेगा. इधर, पूर्व मध्य रेलवे के इस निर्णय के बाद यात्रियों में खुशी देखी जा रही है.

राजगीर स्टेशन पर ट्रेन के सभी डिब्बे हो जाते हैं फूल

मौजूदा समय में इस ट्रेन में कुल दस डिब्बे है. लेकिन यह सभी डिब्बे राजगीर स्टेशन पर ही यात्रियों से फुल हो जाती है. ऐसी स्थिति में नालंदा, पावापुरी, सिलाव, बिहारशरीफ, बेना, हरनौत समेत अन्य जगहों के यात्रियों को सीटें नहीं मिल पाती है. इस समस्या के निदान के लिये पिछले कई महीनों से इस ट्रेन में अतिरिक्त कोचों की मांग की जा रही थी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि यात्रियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया है. तत्काल प्रभाव से इस परिवर्तन को लागू किया है. यह ट्रेन मूल रूप से श्रमजीवी एक्सप्रेस पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए शुरू की गई थी. इसकी सफलता देखते हुए अब इसका विस्तार किया गया है.

प्रत्येक सुबह 7.40 बजे खुलती है ट्रेन

हर दिन सुबह 7:40 बजे राजगीर से खुलकर यह ट्रेन नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ, हरनौत, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और राजेंद्रनगर होते हुए सुबह 9:45 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. अब यह ट्रेन पटना जंक्शन से शाम 8:55 बजे रवाना होकर लगभग दो घंटे में राजगीर पहुंचेगी. पहले यह ट्रेन रात 11:55 बजे राजगीर पहुंचती थी, लेकिन अब 55 मिनट पहले, यानि रात 11:00 बजे ही पहुंच जाएगी. इससे देर रात घर लौटने वाले यात्रियों को विशेष लाभ होगा. बताते चलें कि किफायती किराया बना लोकप्रियता का कारण राजगीर से पटना तक 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तक किराया मात्र 25 रुपए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel