22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपसपुर गांव पहुंचे सीएम ने प्रदेश महासचिव की माता को दी श्रद्धांजली

सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को हरनौत प्रखंड के रूपसपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने जदयू प्रदेश महासचिव संजय कांत सिन्हा की माता के श्रद्धांजली कार्यक्रम में शामिल हुए और उनकी माता की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी.

बिहारशरीफ. सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को हरनौत प्रखंड के रूपसपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने जदयू प्रदेश महासचिव संजय कांत सिन्हा की माता के श्रद्धांजली कार्यक्रम में शामिल हुए और उनकी माता की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी. सीएम श्री कुमार यहां करीब पंद्रह मिनट तक रूके और परिवार के सदस्यों से बातचीत की. सीएम आगमन को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. एसपी अशोक मिश्रा समेत एसडीपीओ 2 संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, विधान परिषद सदस्य रवींद्र कुमार सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह छतीसगढ़ प्रभारी ई. सुनील कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्द अरशद, बीडीओ उज्जवकांत एवं थानाध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें