शेखपुरा. जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. सोमवार को सवेरे से ही आसमान में बादल दिख रहे हैं. हालांकि,इस दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है यानि बारिश की बूंदे देखने को नहीं मिली है. लेकिन, तापमान में लगभग दो डिग्री सेंटीग्रेड गिरावट आ गई है. आसमान में बादल को देखकर खेती- किसानी से जुड़े लोगों के माथे पर पसीना की बूंद छलक पड़ी है. खेतों में खड़े धान की फसल के कटनी में हो रहे विलंब और उसके बीच बादल छाए रहने से किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अभी किसान बारिश नहीं होने की कामना कर रहे हैं ताकि धान की कटनी के साथ-साथ रबी की बुवाई भी जारी रहे. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, सवेरे में न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इस दौरान सवेरे में मध्यम दर्जे के कोहरा भी देखने को मिला. कोहरे के बीच जिले का वायु गुणवत्ता भी बेहद खतरनाक दर्जे का दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के आसपास सोमवार को रही. जिले में कडाके की ठंड को लेकर अभी लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में क्रर्मिक रूप से गिरावट का दौरा जारी रहेगा. 48 घंटे तक तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. चार दिन बाद एक पश्चिमी परिसंचरण बनने की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि यह परिसंचरण कमजोर बताई गई है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को खेतों में तैयार फसल जल्द से जल्द कटनी का उचित भंडारण करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

