12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 1521 स्कूलों ने नहीं किया स्वच्छ व हरित विद्यालय मूल्यांकन

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन 2025 के लिए विद्यालय का स्वमूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया था.

बिहारशरीफ. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन 2025 के लिए विद्यालय का स्वमूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जिले के कुल 2444 स्कूलों में से अब तक 1521 स्कूलों के द्वारा स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन का कार्य शुरू भी नहीं किया गया है. उक्त आशा की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसके लिए कई बार निर्देश दिया गया है, लेकिन अब तक आधे से अधिक विद्यालयों के द्वारा स्वमूल्यांकन कार्य शुरू भी नहीं किया गया है. उन्होंने ऐसे सभी विद्यालयों की सूची जारी कर संबंधित प्रधानाध्यापकों को 72 घंटे के भीतर स्वमूल्यांकन का कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन 2025 के लिए विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन पंजीयन एवं स्व मूल्यांकन 20 सितंबर तक करने के लिए निर्देश दिया गया था. साथ ही प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी अनुरोध किया जा रहा है. लेकिन अब तक 1521 विद्यालयों के द्वारा उक्त कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है. जो अत्यंत ही खेदजनक एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्योतक है. उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों को पत्र प्राप्ति के 72 घंटे के भीतर स्व मूल्यांकन का कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा है कि अन्यथा की स्थिति में यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel