बिहारशरीफ. कैंब्रिज स्कूल पहड़पुरा में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.क्रिसमस डे के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज, परी, एवं अन्य मनमोहक वेशभूषाओं में मंच पर प्रस्तुति दी. बच्चों ने गीत, नृत्य, कविता पाठ एवं लघु नाटिका के माध्यम से प्रेम, भाईचारे और सेवा का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह और उमंग देखा गया.शाम तक विद्यालय के बच्चों ने क्रिसमस से जुड़ी विशेष टोपी एवं परिधान पहनकर पूरे उत्सव का आनंद लिया. विद्यालय परिसर में दिनोंभर उत्सवी माहौल बना रहा. अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की. इस मौके पर संस्थान के सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रेम, शांति और आपसी सौहार्द का संदेश देता है. ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. इससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी प्रतिभा सामने आती है. विद्यालय के द्वारा बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक संस्कारों से भी जोड़ा जाता है.उन्होंने कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहेंगे, जिससे बच्चों का मानसिक एवं सामाजिक विकास हो सके.कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को शुभकामनाएँ दी गईं. और सफल आयोजन के लिए शिक्षकों एवं स्टाफ की सराहना की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

