बिंद (नालंदा). थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में बच्चे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गया. जिसमें तीन लोग घायल हो गया. घायलों में अल्लीपुर गांव निवासी पिंटू राम की पत्नी झुनि देवी, राजो राम का पुत्र ललन राम व अवधेश राम है. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि एक पक्ष से आरती देवी व दूसरे पक्ष से झुनि देवी ने पांच-पांच लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है