10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनकौल विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

अरियरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल मध्य विद्यालय मनकौल में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का आयोजन किया गया.

शेखपुरा. अरियरी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल मध्य विद्यालय मनकौल में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने प्रतिभा दिखाते हुए कई प्रोजेक्ट पेश कर लोगों की वाहवाही लुटी. इस मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी में सातवीं कक्षा के छात्र यश कुमार ने भूकंप सुरक्षा के लिए अलर्ट यंत्र प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.छात्र ने कहा कि भूकंप के दौरान मकान या जमीन के कम्पन की स्थिति में सायरन बजने के प्रोजेक्ट से लोगों को सचेत होने का मौका मिलेगा. इससे बड़ी मात्र में लोगों को सुरक्षित जगह जाने का मौका मिल सकता है. इसी तरह से आठवीं कक्षा के छात्र आलोक ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहनों के परिचालन से विद्युत उत्पन्न करने के प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया. जबकि, सातवीं कक्षा की छात्रा अमृता ने वर्षा जल संग्रहण और अमृता ने इंटरकार्ड के जरिए पैसे ट्रांसफ़र करने के प्रोजेक्ट को दर्शाया. शुभम ने गंदे पानी को उपयोगी बनाने का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. वही इस मौके पर व्यंजन मेला का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर दूकान लगाकर बच्चों के बीच बेचने के गुर को सीखा. जबकि, सैकड़ों बच्चों में इस व्यंजन मेले में अपने रूचि के गोलगप्पा, चाट, पकौड़ी ,झालमुढ़ी इत्यादि का आनंद लिया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश पसाद ने कहा कि ने बच्चों को खुद कुछ करने और सिखने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का आयोजन किया गया है. इससे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर साइंस टीचर आशीष कुमार, शिक्षक राजीव कुमार, अमित भारती, परवेज खान, प्रिया कुमारी एवं ममता कुमारी आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel