शेखपुरा. हथियावां थाना क्षेत्र के नेमदारगंज गांव स्थित पैन गांव मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान नेमदारगंज निवासी सतपाल यादव के पुत्र रंजना कुमार के रूप में हुई है.ग्रामीणों के अनुसार बालक मोड़ के पास खेल रहा था, तभी पैन गांव की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बाइक सवार वहां से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है