10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, भवन की तलाश शुरू

शिक्षा के क्षेत्र में राजगीर अनुमंडल में एक और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. राजगीर के बाद ज्ञानपीठ नालंदा में केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की तैयारी शुरू की गयी है.

राजगीर. शिक्षा के क्षेत्र में राजगीर अनुमंडल में एक और महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. राजगीर के बाद ज्ञानपीठ नालंदा में केन्द्रीय विद्यालय (केवी) खोलने की तैयारी शुरू की गयी है. वर्तमान में राजगीर के आयुध निर्माणी नालंदा परिसर में एक केन्द्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है. वहां कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों सहित स्थानीय विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है. सरकार ने राजगीर अनुमंडल क्षेत्र के ज्ञानपीठ नालंदा में अब एक और केन्द्रीय विद्यालय खोलने की योजना बनाई है. इस विद्यालय के संचालन के भवन की खोज पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है. डीसीएलआर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए स्थल नहीं, बल्कि विद्यालय संचालन के लिए भवन की तलाश की जा रही है. इस प्रस्तावित विद्यालय की स्थापना से नालंदा, बेन और पावापुरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को और बेहतर शैक्षणिक अवसर मिलेंगे. खासकर उन बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके अभिभावक सरकारी सेवा में हैं. केन्द्रीय विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता के चलते वहां शिक्षा दिलाना चाहते हैं. इस नये विद्यालय के संचालन के लिए उपयुक्त भवन की तलाश की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर इस विषय में चर्चा शुरू हो गयी है. संबंधित विभागों को निर्देश दिये गये हैं कि वे जल्द से जल्द भवन चिह्नित कर प्रस्ताव आगे बढ़ाएं. सिलाव सीओ द्वारा ज्ञानपीठ नालंदा में खाली पड़ी सरकारी और गैरसरकारी भवन की प्राथमिकता से तलाश की जा रही है.स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इस प्रस्ताव का स्वागत कर रहे हैं. उनका मानना है कि एक और केन्द्रीय विद्यालय खुलने से क्षेत्र के शिक्षा स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा. विद्यार्थियों को सीबीएसई आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनके घर के नजदीक ही मिलने लगेगी. यदि सब कुछ योजना के अनुसार ठीक ठाक रहा, तो निकट भविष्य में राजगीर क्षेत्र के बच्चे एक और आधुनिक विद्यालय की सुविधा से लाभान्वित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel