बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत जेडीयू नेता बाबर मलिक के भाई अकबर मलिक को गिरफ्तार किया है. अकबर पर अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त होने का गंभीर आरोप है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 967 जिंदा कारतूस, ताइवान और इंग्लैंड में निर्मित विदेशी रिवॉल्वर, और 8 प्रकार की घातक बंदूकें बरामद की हैं. यह कार्रवाई बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में हुई, जहां सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. एसपी भारत सोनी ने बताया कि अकबर मलिक के खिलाफ अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की गोपनीय सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद बिहार, लहेरी और सोहसराय थानों की संयुक्त टीम ने विशेष तकनीकी सहायता के साथ रेड डाली. इस टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक युगेश चंद्रा कर रहे थे, जिसमें डायनेमिक क्विक रिस्पांस टीम और सशस्त्र बल भी शामिल थे. छापेमारी के दौरान अकबर मलिक ने पुलिस की भनक लगते ही घर से भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने उसे भागने से पहले ही दबोच लिया. उसके ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अकबर मलिक का आपराधिक इतिहास
अकबर मलिक सिर्फ एक जमीन कारोबारी नहीं, बल्कि एक अपराधी भी है. उसके खिलाफ बिहार थाना में आठ मामले दर्ज हैं, जबकि लहेरी और बिहटा थाना में भी उसके खिलाफ कई केस हैं. सबसे पुराना मामला वर्ष 2012 का है, जो यह दर्शाता है कि वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. एसपी ने बताया कि अकबर मलिक के ठिकानों से जो सामग्री बरामद की गई, उनमें डीबीबीएल गन लोडेड एक, एसबीबीएल गन लोडेड एक, 315 बोर का राइफल एक, 30.06 बोर का राइफल एक, एयरगन दुर्बिन लगा हुआ एक, 4.5 एम०एम० लोडेड (06 गोली) ताईवान मेड रिवाल्वर एक, 32 का लोडेड (01 गोली लोडेड) पिस्टल एक्स्ट्रा मैगजीन के साथ एक, बेबली स्कॉट का मेड इन इंग्लैड 32 रिवाल्वर एक, 7.65 एमएम का जिन्दा गोली 44, 32 एमएम का जिन्दा गोली 44, 30.06 एमएम का जिन्दा गोली छह, 315 एमएम जिन्दा गोली 15, 12 बोर का जिन्दा गोली 58, उजला रंग का सिलिण्डरनूमा सीओ02 कैम्पसूल (विस्फोटक) 04, एयरगन का गोली 800, बैटन शॉड (गुप्ती), मोबाईल शामिल है. अकबर मलिक के भाई बाबर मलिक का जदयू से जुड़ाव, और अकबर की आपराधिक पृष्ठभूमि ने इस पूरे मामले को और अधिक गंभीर बना दिया है. छापेमारी टीम में बिहार अंचल के पुलिस निरीक्षक युगेशचंद्रा, बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत रजक, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणी, बिहार थाना के पुअनि आभा कुमारी, परिपुअनि पवन कुमार, पुअनि मो० रिजवान अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, सअनि राकेश कुमार सिंह एवं बिहार, लहेरी एवं सोहसराय थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी