घाटकुसुम्भा. बामघाट थाना अंतर्गत पानापुर पंचायत के प्राणपुर गांव में बिजली चोरी के मामले में दो लोगों के उपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसकी जानकारी देते हुए बामघाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि बिजली चोरी मामले में जीतपारपुर गांव के शरण राम के पुत्र विलास राम एवं भोलाराम के पुत्र जगन राम के ऊपर बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें घाटकुसुम्भा प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता सुनील कुमार ने दोनों के उपर मीटर के मेन तार को बीच में काटकर बाईपास कर बिना मीटर रिचार्ज किए हुए बिजली का उपयोग करते पकड़ा. बिजली विभाग के टीम की छापेमारी में कनीय विद्युत अभियंता सुनील कुमार ,राजाराम मोची, धनंजय कुमार मानवबल, मुकेश कुमार आदि शामिल थे. विलास राम के ऊपर 2405 रुपए एवं जगन राम के ऊपर 2186 का जुर्माना किया गया. जिसमें जुर्माना नहीं देने के करण दोनों के ऊपर प्राथमिक की दर्ज की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है