21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालक वर्ग में पटना और बालिका वर्ग में जयपुर संभाग आगे

शहर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने खेल मैदान को उत्साह और रोमांच से भर दिया.

राजगीर. शहर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय 33वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने खेल मैदान को उत्साह और रोमांच से भर दिया. शुक्रवार को कुल 10 सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये़ इनमें विभिन्न आयु वर्गों के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा और जज्बे का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस प्रतियोगिता में देशभर से आये 588 छात्र-छात्राएं, 67 अभिभावक, शिक्षक और प्रशिक्षक तथा 20 सदस्यीय निर्णायक मंडल शामिल हैं. खिलाड़ियों के अनुशासन, उत्साह और खेल भावना ने न केवल प्रतियोगिता की गरिमा बढ़ाई, बल्कि दर्शकों को भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा देखने का अवसर दिया. अंडर-14 बालक वर्ग में पटना ने पुणे को कड़े संघर्ष में 11-08 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं लखनऊ ने हैदराबाद को 10-05 से मात देकर जीत दर्ज की. अंडर-14 बालिका वर्ग में जयपुर ने रोमांचक मुकाबले में पटना को 04-03 से पछाड़कर फाइनल में जगह बनायी. अंडर-17 बालक वर्ग के मुकाबले भी बेहद रोचक रहे. पटना ने पुणे को 25-19 से हराया, जबकि हैदराबाद ने भोपाल को 16-11 से मात दी. अंडर-17 बालिका वर्ग में जयपुर की बालिकाओं ने हैदराबाद को 09-05 से हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. अंडर-19 बालक वर्ग में तीन मुकाबले हुए. जयपुर ने लखनऊ को 17-08 से हराया, पटना ने चंडीगढ़ को 09-07 से पराजित किया, वहीं लखनऊ ने पुणे को 06-05 के अंतर से हराकर फाइनल में पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया. प्रतियोगिता की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग के सहायक आयुक्त आर के चौधरी ने खेल मैदान का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी समितियों को स्वास्थ्य परीक्षण व्यवस्था और सुरक्षा मानकों को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. खेल की सुचिता बनाए रखने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे. इनमें राजगीर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनीत कुमार शुक्ला, पटना के डॉ. मुख्तार सिंह, शेखपुरा के विनय कुमार, कोडरमा के कुमार अश्विनी अमिताभ और शिवहर की प्राचार्या सुषमा सिन्हा, आभा सिन्हा आदि प्रमुख हैं. — फाइनल मुकाबला आज, जोरदार तैयारी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित 33वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है. विद्यालय परिसर और खेल मैदान को विशेष रूप से सजाया गया है, ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच उत्साह का माहौल और बढ़ सके. आयोजन समिति ने सुरक्षा, स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा की पुख्ता व्यवस्था की है. निर्णायक मंडल और प्रशिक्षक अंतिम रणनीति और तैयारी में व्यस्त हैं. देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अबतक के मुकाबलों में अपने दमदार खेल से दर्शकों का दिल जीता है. फाइनल में उनसे और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. अभिभावकों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. फाइनल मुकाबला न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का संदेश भी देगा. पूरा राजगीर खेल उत्सव में रंगा नजर आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel