शेखपुरा. शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक व जीवन ज्योति आंख अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश रंजन ने शेखपुरा नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर पहुंचकर सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच समाजसेवियों द्वारा कंबल वितरण जरूरतमंदों को काफी राहत पहुंचा रही है. डॉ राकेश रंजन के इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है। सोमवार की सुबह नेत्र चिकित्सक शेखपुरा नगर क्षेत्र के चांदनी चौक, सदर अस्पताल, पटेल चौक गिरिहिंडा बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे और इस दौरान जिन जरूरतमंदों पर नजर पड़ी उन्हें कंबल दिया गया. इस दौरान कई वृद्ध एवं बुजुर्ग महिलाओं को भी कंबल दिया गया नेत्र चिकित्सक व सरदार पटेल युवा मंच के संयोजक डॉक्टर राकेश रंजन ने कहा कि इस बड़े हुए ठंड में जरूरतमंद लोगों को मदद के लिए सभी समाजसेवियों को आगे बढ़कर कदम उठानी चाहिए .लोगों की थोड़ी सी मदद बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को काफी राहत पहुंचा सकती है. उन्होंने कहा कि कंबल वितरण का कार्यक्रम फिलहाल जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

