प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र दहपर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक विकास कुमार नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी विजय यादव का पुत्र था. वह स्नातक (ग्रेजुएशन) पार्ट वन का छात्र था और पढ़ाई में अच्छा था. हादसा उसके घर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ. परिजनों ने बताया कि विकास दोपहर में किसी काम से दहपर बाजार गया था. लौटते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल विकास को मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मां-बाप और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. विकास की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी में महिला शराब धंधेबाज गिरफ्तार
शेखपुरा. उत्पाद विभाग की एक टीम ने बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मुहल्ले में छापेमारी कर एक महिला शराब धंधेबाज को शराब निर्माण करते रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार महिला धंधेबाज की पहचान महेंद्र चौधरी का पत्नी पांचो देवी के रूप में की गयी है. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद थानाध्यक्ष मो इमरान ने किया. टीम में उत्पाद जमादार मधु कुमारी और सशस्त्र बल भी शामिल थे. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के पास से चार लीटर देसी शराब बरामद किया गया. उसके विरुद्ध एक प्राथमिकी स्थानीय उत्पाद थाने में दर्ज कर उसे उत्पाद मामले के विशेष न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है