27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के गांव बन रहे स्वच्छ व सुंदर: मंत्री

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को चंडासी पंचायत के जोलहपुरा गाँव में लगभग 16 लाख रू तथा चंडासी गाँव मे 17 लाख 80 हजार रू की लागत से मिट्टी भराई व उच्च विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण का उदघाटन किया गया.

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को चंडासी पंचायत के जोलहपुरा गाँव में लगभग 16 लाख रू तथा चंडासी गाँव मे 17 लाख 80 हजार रू की लागत से मिट्टी भराई व उच्च विद्यालय में चहारदीवारी निर्माण का उदघाटन किया गया. उन्होंने जयप्रकाश भेड़िया गाँव में 9 लाख 64 हजार की लागत से मिट्टी भराई कार्य का उदघाटन किया. इस अवसर पर आम लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि बिहार का गाँव स्वच्छ और सुंदर बन रहा है. गाँव मे रहने वाले लोगो को शहरो जैसी सुविधा मिल रही है. सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि कोई भी गाँव बिना सड़क के ना रहे. 2026 तक बिहार का कोई भी गाँव बिना सड़क का नही रहेगा. नूरसराय प्रखड़ में 25 हजार लोगो को प्रधानमंत्री आवास का सर्वे हो गया है. हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा. जीविका की दीदी को सरकार रोजगार दे रही है. जीविका के माध्यम से जीविका दीदी को पशु सखी व बैंक सखी बना रही है. पशु सखी गाँव मे बकरी, मुर्गी व गाय- भैस का प्राथमिक उपचार करेगी. उसे प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं बैंक सखी बैक से संबधित काम करेगी. जिससे लोगों को सुविधा होगी. इस अवसर पर विधान पार्षद सदस्या व सचेतक रीना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि महिला आज मुखिया, प्रमुख, वार्ड पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, मेयर आदि बन रही है. महिलाओं को दिया गया 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए बरदान साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो विकास का कार्य हुआ है उसकी बराबरी देश का कोई राज्य नही कर सकता है. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता तथा बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel