10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईस्ट जोन वेटलिफ्टिंग में बिहार की बेटियों का जलवा

कोलकाता में आयोजित अस्मिता ईस्ट जोन महिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार की दो युवा वेटलिफ्टर जनकनंदिनी कुमारी और शालिनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजगीर और राज्य का गौरव बढ़ाया है.

प्रतिनिधि, राजगीर. कोलकाता में आयोजित अस्मिता ईस्ट जोन महिला भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार की दो युवा वेटलिफ्टर जनकनंदिनी कुमारी और शालिनी कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजगीर और राज्य का गौरव बढ़ाया है. दोनों खिलाड़ी राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं. इस प्रतियोगिता में इन्होंने विभिन्न भार वर्गों में पदकों की झड़ी लगा दी है. जनकनंदिनी ने 77 किलोग्राम भार वर्ग में उतरते हुए अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने जूनियर वर्ग में स्वर्ण, यूथ वर्ग में रजत, और सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने स्नैच में 55 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 78 किलोग्राम वजन सफलतापूर्वक उठाया. उनका कुल प्रदर्शन 133 किलोग्राम रहा, जिसे विशेषज्ञों ने बेहद प्रभावशाली बताया. युवा खिलाड़ी की इस उपलब्धि ने बिहार के खेल जगत में उत्साह का नया संचार किया है. वहीं शालिनी कुमारी ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए. उन्होंने सीनियर और जूनियर, दोनों वर्गों में स्वर्ण जीता। शालिनी ने स्नैच में 80 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 104 किलोग्राम का शानदार लिफ्ट किया. उनका कुल प्रदर्शन 184 किलोग्राम रहा, जो पूरे चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ माना गया. उनके इस प्रदर्शन ने बिहार को पदक तालिका में उल्लेखनीय स्थान दिलाया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शंकरण ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि को राज्य के लिए गर्व की बात बताते हुए कहा कि बिहार की बेटियां न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के मनोबल को भी बढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के नियमित प्रशिक्षण, अनुशासन और परिश्रम का परिणाम अब सामने आ रहा है. बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने जनकनंदिनी और शालिनी के प्रदर्शन को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के बल पर यह सफलता हासिल की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार और खेल संघ की ओर से ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिया जाता रहेगा, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel