राजगीर. बिहार पुलिस अकादमी में 2023 बैच के प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा. समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. दीक्षांत समारोह न केवल पुलिस बल को नई ऊर्जा देता है, बल्कि राज्य में विधि-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है. अकादमी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुल 1218 प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पास आउट होंगे, उनमें 436 महिला प्रशिक्षु शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं का इस बैच में शामिल होना बिहार पुलिस में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता और सशक्तिकरण का स्पष्ट संकेत है. 2025 के अंतिम चरण में पुलिस बल को मिलने वाली यह नई ताजगी निश्चित रूप से जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी. प्रशिक्षु दरोगाओं को आधुनिक तकनीकों, वैज्ञानिक विधियों और फील्ड-उन्मुख प्रशिक्षण से लैस किया गया है. साइबर अपराध, ड्रग ट्रैफिकिंग, महिला सुरक्षा, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तथा आधुनिक इन्वेस्टिगेशन टेक्निक्स पर विशेष ध्यान दिया गया है. अकादमी अधिकारियों के अनुसार जब ये दरोगा फील्ड में जाएंगे, तो बदलते अपराध के तौर-तरीकों से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम होंगे. विशेषकर साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी जैसे आधुनिक अपराधों पर अंकुश लगाने में इन प्रशिक्षुओं की भूमिका अहम होगी. दीक्षांत परेड के दौरान प्रशिक्षु अपने सीखे कौशल का प्रदर्शन करेंगे. परेड, सलामी और अन्य ड्रिल्स के माध्यम से वे अनुशासन, क्षमता और आत्मविश्वास का परिचय देंगे. समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, प्रशिक्षुओं के परिवारजन और आमंत्रित अतिथि शामिल होंगे. बिहार में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. 1218 नये अवर निरीक्षकों की तैनाती से जिलों में पुलिस बल की कमी काफी हद तक पूरी होगी. ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति और सक्रियता बढ़ने से आमजन को सुरक्षा की बेहतर अनुभूति मिलेगी. सरकार का मानना है कि आधुनिक प्रशिक्षण प्राप्त यह नया बल राज्य में अपराध नियंत्रित करने में निर्णायक योगदान देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

