बिहारशरीफ. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर स्थानीय राजनीति गरमा गई. यह विरोध प्रदर्शन भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले गोनावां मोड़, सकसोहरा-बिहटा टु लेन मार्ग पर किया गया. भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के नेताओं ने दावा किया कि राजद नेत्री सारिका पासवान द्वारा स्व. ब्रह्मेश्वर मुखिया को लेकर की गई टिप्पणी अपमानजनक और समाज को भड़काने वाली है. इसके साथ ही मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार पर एससी, एसटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर मंच ने नाराजगी जताई. मंच के स्थानीय नेता राज रंजन सिंह ने कहा,राजद नेतृत्व द्वारा जानबूझकर एक समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. सारिका पासवान को लालू-तेजस्वी का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. इस अवसर पर संजय सिंह, गोपीनाथ, ऋतुराज, संजीव, कन्हैया, गुड्डू, मुन्ना, शिवम, सत्यम, आशीष, धर्मराज समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

