शेखपुरा. 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाना है. जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे जीत हार के दावे भी प्रमाण चल रहा है. सोशल मीडिया पर चल रही सरगर्मी भी परवान पर है. चुनावी परिणाम के पहले प्रत्याशियों के समर्थक सोशल मीडिया पर जीत-हार के दावे कर रहे. इस दावे में 10-10 लाख तक की बाजी लगाने का ताल ठोक जा रहा है. चुनावी परिणाम के पहले शेखपुरा में सट्टे का भी बाजार गर्म है. हालांकि सट्टा को लेकर कोइ पुष्टि नहीं हुई है. बड़ी बात यह है कि सट्टा को लेकर किये जा रहे दावे में मोटी रकम का खेल किया जा रहा है. जीत-हार के दावे महागठबंधन के राजद प्रत्याशी विजय सम्राट व एनडीए के जदयू प्रत्याशी रणधीर कुमार सोनी के समर्थकों के बीच चल रही है. दोनों पक्षों के बीच घमासान सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में समर्थक लगातार बाजी के लिए दोनों प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे से संपर्क साध रहे हैं. हार जीत को लेकर चल रहे, इस बाजी के खेल ने मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है. बड़ी बात यह है कि चुनावी मुकाबले के इस खेल में दोनों प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया है. राजद प्रत्याशी विजय सम्राट ने जीत के लिए शेखपुरा विधानसभा के अवाम और मतदाताओं को अग्रिम बधाई भी दी है. वहीं एनडीए प्रत्याशी के समर्थक भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से जीत का जश्न मना रहे हैं. जीत के इस जश्न में दोनों पक्षों के द्वारा आंकड़े भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा की शेखपुरा विधानसभा के मतदाताओं ने किस उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है यह मतगणना के बाद ही सामने आयेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

