संवाददाता बरबीघा. बरबीघा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी डॉ कुमार पुष्पांजय ने अपने समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डुमरी, महमदा, पिंजड़ी, मिर्जापुर, सर्वा, जमालपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा करके अपने समर्थन में वोट मांगा. जमालपुर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी आप लोग वोट विकास के नाम पर कीजिए. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में सुशासन के साथ विकास हो रहा है. सर्वा गांव में मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह के द्वारा सैकड़ो समर्थकों के साथ फूल माला पहनकर जदयू प्रत्याशी का भव्य स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर विनोद सिंह ने कहा कि अन्य दल के प्रत्याशी तरह के लुभावने वादे से जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जनता भी जानती है कि हमें विकास को चुनना है विनाश को नहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए लोकहित में बहुत अच्छा कार्य कर रही है. इस मौके पर अजीत कुमार छोटू, गौतम कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

