शेखपुरा. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह के पक्ष में जन समर्थन मांगने के लिये कारे गांव स्थित पियर ट्री कंपनी परिसर के समीप एक सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भाग लेना था. बड़ी संख्यां में लोग सभा में तेजस्वी यादव को सुनने पहुंचे थे. दिन के करीब 11 बजे आसमान में तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ता नजर आया. लोग कुछ पल में सभा स्थल के समीप बनाए गए हैलीपैड में तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर उतरने का इन्तजार कर रहे थे. लेकिन फिर हेलिकॉप्टर आखों से ओझल हो गया और मंच से लगातर उनके आने की उद्घोषणा करने वाले कार्यकर्ता भी परेशान हो गए. इधर दो-तीन मिनट बाद तेजस्वी का हेलिकॉप्टर शेखपुरा शहर के इस्लामियां स्कूल के मैदान में उतरने और शेखपुरा विधानसभा के राजद उम्मीद्वार विजय सम्राट के सभा के सम्बोधन का वीडियों सोशल मिडिया पर आने लगा. दरअसल दोनों ही स्थलों पर तेजस्वी यादव की सभा आयोजित थे. महज ढाई किलोमीटर के अंदर में ही दोनों सभा स्थल बना हुआ था. अब लोग यह आशा लगाए हुए थे कि इस्लामियां हाईस्कूल के मैदान से वह कारे गांव स्थित आयोजित स्थल पर पहुंचेंगे. करीब 15 मिनट बाद मंच से पुन कुछ मिनटों में सभा स्थल पर हेलिकॉप्टर लैंड करने की घोषणा होती रही. परंतु शेखपुरा के इस्मालियां स्कूल मैदान से हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद भी हेलिकॉप्टर नहीं पहुंचा. तो लोग निराश हो गए. वहीं कुछ मिनटों बाद उनका हेलिकॉप्टर लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा में पहुंच गया. इसके बाद निराश होकर लोग लौटने लगे. कारे में आयोजित सभा में बरबीघा विधानसभा के उम्मीद्वार त्रिशूलधारी सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी,सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय,सीपीएम के बीरबल शर्मा सहित अन्य नेता गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

