चेवाड़ा. नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए चेवाड़ा प्लस टू श्री कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीडीओ विपिन कुमार और चेवाड़ा थानाध्यक्ष देव कुमार ने छात्र-छात्राओं को कानून, सुरक्षा, शिक्षा के महत्व तथा महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों ने छात्रों को महिलाओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम से बचाव तथा समाज में महिलाओं की भूमिका पर जागरूक रहने की अपील की. स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी अपने सवाल रखे और अधिकारियों ने उनके प्रश्नों का समाधान किया.विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि युवा पीढ़ी में सामाजिक जागरूकता बढ़े और नारी सशक्तिकरण को मजबूत आधार मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

