20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के जन चौपाल में लोगों ने बतायी जनसमस्या

राजगीर विधानसभा क्षेत्र में शहर के मर्क्सवासी नगर में जन चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया.

राजगीर. राजगीर विधानसभा क्षेत्र में शहर के मर्क्सवासी नगर में जन चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया. बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि संजय कुमार पासवान की अगुवाई में चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. चौपाल में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक सागर पाटिल और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय पर्वेक्षक ऊषा चौबे भी शामिल हुये. चौपाल कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेताओं ने ग्रामीणों से संवाद किया. उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं और मजदूरों ने रोजगार, महंगाई, सड़क, नाली- गली, पेयजल, हर घर नल जल योजना और सहित अन्य समस्याओं से पार्टी नेताओं को अवगत कराया. इस अवसर पर सागर पाटिल ने कहा कि नीतीश सरकार बिहार में हर मुद्दे पर फेल साबित हो चुकी है. बिहार के लोग अब फिर कांग्रेस की तरफ देख रहे है. हर तरफ समस्याओं का अंबार है. जनता की समस्याओं से सरकार अनजान बनी है. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय पर्वेक्षक ऊषा चौबे ने कहा कि बिहार में महिलाओं पर अपराध लगातर बढ रहा है. युवाओं को रोजगार देने में बिहार सरकार फेल साबित हुआ है. युवा जब रोजगार की मांग करता है, तो उसे पीटा जाता है. आज राहुल गांधी बिहार के दलित, कमजोर वर्ग के छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होना चाहते थे, लेकिन एनडीए की सरकार ने राहुल गाँधी को रोकने का काम किया है। यह बिहार सरकार को महंगा पड़ेगा। बिहार का दलित समाज इस बार एनडीए सरकार को मुंहतोड़ जबाब देगा। कांग्रेस नेता राजगीर विधानसभा के भावी प्रत्याशी संजय कुमार पासवान ने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव होगा। एनडीए सरकार पर प्रहार करते हुए ही सात निश्चय योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलता है। इस सरकार में दलितों की उपेक्षा हो रही है। उक्त कार्यक्रम में युवा नेता आजाद पासवान, सुनील चौहान , सीता देवी, रीना देबी, शकुन्तला देबी, बबिता सहित क़ई लोग मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel