बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबिगहा मोड़ के समीप बदमाशों ने रुपया मांगने पर टेंट संचालक और उसके कर्मियों के साथ मारपीट किया. जख्मी संजीव कुमार गुप्ता, नंदलाल साव , साजन कुमार और अमित कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी ने बताया कि उधारी का रुपया मांगने पर करीब आधा दर्जन लोग दुकान पर चढ़कर मारपीट करते हुए सामान को इधर-उधर फेंक दिए. थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है