बरबीघा. थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में खेत जुताई का पैसा मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने मारपीट कर मुकेश कुमार और उसके भाई रूपेश कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.मारपीट की घटना मंगलवार की दोपहर घटित हुई.घायलों का इलाज बरबीघा के रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले में बुधवार को पीड़ित मुकेश कुमार के द्वारा गांव के निवेश सिंह, अशोक सिंह, सिंटू कुमार और सचिन कुमार पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बरबीघा थाने में आवेदन देखकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है. जख्मी मुकेश कुमार ने बताया कि खेत जुताई का पैसा पिछले कई महीनो से गांव के ही निवेश सिंह पर बाकी था.जब पैसे की मांग करने गए तो निवेश सिंह और उसके अन्य घर वालों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.जब अपने घर लौट आए तो लाठी डंडे और धारदार हथियार से उनके परिवार वालों पर हमला कर दिया. इस घटना में उनके सर में गंभीर चोट आई बीच बचाव करने आए उनके भाई रूपेश कुमार भी जख्मी हो गए.फिर इतना बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाने में लिखित शिकायत दी गई है. वही इस मामले में बरबीघा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

