6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

biharsharif news : राजगीर थाने में खुद के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर एएसआइ ने की खुदकुशी

biharsharif news : पारिवारिक कलह से मानसिक तनाव में थे एएसआइ झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाने के बिहार भटौली गांव के निवासी थे सुमन तिर्की

राजगीर. राजगीर थाना परिसर में बैरक की छत पर मंगलवार की सुबह सहायक अवर निरीक्षक सुमन तिर्की (42 वर्ष) ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से कनपट्टी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली चलने की आवाज सुनते ही साथी पुलिसकर्मी और अधिकारी जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सुमन तिर्की का शव छत पर पड़ा है. सुमन तिर्की झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के बिहार भटौली गांव के निवासी थे. वे पिछले डेढ़ वर्ष से राजगीर थाना में पदस्थापित थे. उन्होंने सोमवार की मध्य रात रात्रि गश्ती की थी. मंगलवार की सुबह करीब सात बजे वे बैरक की छत पर गये और अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि एएसआइ तिर्की पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से तनाव में थे. वे थाने के पास ही किराये के मकान में पत्नी के साथ रहते थे. उनके माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. भाइयों में बंटवारा हो चुका है. डीएसपी ने कहा कि घटना की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. उनके मोबाइल का सीडीआर तैयार किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृत एएसआइ के परिजन रांची और ससुराल पूर्णिया से राजगीर पहुंच गये हैं. मृतक की पत्नी प्रिया कुमारी दो माह की गर्भवती हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार, थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम ने नमूने एकत्रित किये हैं. पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सहकर्मियों ने सुमन तिर्की को एक अनुशासित और कर्मठ अधिकारी बताया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel