चंडी. थाना क्षेत्र के करौटा–राजगीर मुख्य मार्ग पर भेड़िया गांव के पास गुरुवार की रात करीब दस बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एएसआई वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई. मृतक भागलपुर जिले के भोला टोला स्थित बुद्धाचक निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र थे. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि एएसआई वीरेंद्र सिंह डायल–112 पर ड्यूटी पूरी कर नूरसराय स्थित अपने डेरा लौट रहे थे. इसी दौरान भेड़िया गांव के पास सड़क किनारे खड़े डम्पर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर जोरदार टकरा गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पूर्व में उनकी पोस्टिंग डायल–112 नूरसराय में थी, जबकि कुछ दिन पहले ही उनका तबादला हरनौत डायल–112 में हुआ था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने घटनास्थल से डम्पर को जब्त कर लिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

