हिलसा. शहर के आर्य समाज मंदिर में शनिवार से आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ एवं आर्य समाज हिलसा का 97वां वार्षिकोत्सव शुरू हो गया है, इस वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के तौर पर सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रचलित कर किया, उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हिलसा में होने से आर्य समाज के लोगों में एकजुटता बढ़ेगी लोगो को मन की शांति मिलेगी. इस अवसर पर प्रथम दिन शनिवार को यज्ञ हवन का आयोजन किया गया. इसमें यजमान एवं पंडित के साथ मंत्री रविंद्र गुप्त ने आचार्य ब्रमपत जी के मंत्र उच्चारण के साथ निर्वहन किया, स्वामी ओमानंद ने वेदों का प्रवचन किया, इस दौरान प्रधान डॉ विजय शंकर एवं उप प्रधान धनंजय आर्य, उप मंत्री प्रकाश आर्य, वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार ने मंच की शोभा बढाई. कार्यक्रम में आर्य समाज के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

