20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी मंडी में समय से पहले कच्चे आम की आवक

आंधी-तूफान की मार झेल चुके किसानों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. स्थानीय सब्जी मंडी में समय से पहले ही कच्चे आमों की भरमार हो गई है, लेकिन खरीदारों की कमी के कारण किसान और विक्रेता मायूस नजर आ रहे हैं.

बिहारशरीफ. आंधी-तूफान की मार झेल चुके किसानों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. स्थानीय सब्जी मंडी में समय से पहले ही कच्चे आमों की भरमार हो गई है, लेकिन खरीदारों की कमी के कारण किसान और विक्रेता मायूस नजर आ रहे हैं. शनिवार सुबह से ही मंडी में बोरों के बोरे कच्चे आम पहुंच गए, लेकिन गुणवत्ता और जल्दबाजी में तोड़े गए आमों के कारण खरीदारों ने रुचि नहीं दिखाई. हाल ही में आए तूफान और आंधी ने जिले के कई इलाकों में आम के बागों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बाजार समिति के व्यापरियों का कहना है कि आंधी-तूफान में पेड़ से टूटकर गिरे हुए आम को बहुत से किसान बाजार में बेचने के लिए लेकर पहुंच गये हैं. यह आम इतने कच्चे हैं कि वे आचार बनाने लायक भी नहीं है. जिस कारण खरीदार उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. मंडी में मौजूद कुछ विक्रेताओं ने बताया कि आम अभी इतना कच्चा है कि उसे सिर्फ सब्जी या चटनी बनाने के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है. आचार बनाने वाले व्यापारी इन आमों को खरीदने को तैयार नहीं हैं, जिससे किसानों को भाव भी नहीं मिल पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel