बिहारशरीफ. पटना रेंज की आइजी गरिमा मल्लिक ने बुधवार को नूरसराय अंचल कार्यालय का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करीब चार घंटे तक पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्देश दिए. बैठक में फरार अपराधियों की धरपकड़, थाना परिसर की स्वच्छता, दस्तावेजों का सही संधारण, पुलिसकर्मियों के कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभाने, आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न करने तथा शराब और अवैध बालू खनन पर विशेष निगरानी रखने जैसे विषयों पर चर्चा हुई. आईजी ने बैठक में फरार अपराधियों पर विशेष ध्यान देने और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की सूची तैयार करें और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी से न केवल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी, बल्कि जनता में भी पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत होगा.
थाना परिसर की स्वच्छता और दस्तावेजों के रखरखाव पर जोर
आईजी ने थाना परिसर की सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की और इसे दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है, जिससे कार्यस्थल का वातावरण सकारात्मक बना रहे. इसके अलावा, उन्होंने दस्तावेजों के सही संधारण और नियमित अपडेट पर विशेष जोर दिया, ताकि किसी भी आपराधिक मामले की जानकारी तुरंत उपलब्ध हो सके और कोई आवश्यक सूचना न छूटे.
जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने की सलाह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है