7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सरकारी अस्पतालों में डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था

इन दिनों पूरे राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. नालंदा जिला भी इसकी चपेट में है. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है. आने वाले दिनों में और ज्यादा तापमान बढ़ने की आशंका है.

बिहारशरीफ. इन दिनों पूरे राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. नालंदा जिला भी इसकी चपेट में है. इससे जनजीवन अस्त व्यस्त है. आने वाले दिनों में और ज्यादा तापमान बढ़ने की आशंका है. इससे निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इससे बचाव के लिए जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन ने अस्पतालों में दवाई, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पारा चिकित्सक कर्मियों की उपस्थिति और एंबुलेंस सुविधा से लेकर जांच संबंधी सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है. 24 घंटे सभी अस्पतालों में दवाई से लेकर जांच की होगी व्यवस्था: डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जिले के मेडिकल कॉलेज से लेकर सभी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा चौबीसों घंटे उपल्ब्ध होगी. लू से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अस्पतालों में दवाई से लेकर जांच तक की उचित व्यवस्था की गई है. इस दौरान अस्पतालों में आने वाले पीड़ित की हीटरेट, रेस्पेरटरी रेट के साथ-साथ बल्ड प्रेशर की जांच नियमित हो, लू से पीड़ित मरीजों का कंप्लीट ब्लड काउंटिंग, इलेक्ट्रोसाइट और ईसीजी के अलावा लीवर व किडनी की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. सदर अस्पताल में हीट वेव वार्ड भी बनाए गए हैं . इस वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सक कर्मियों की रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इन वार्डों में प्रर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयां व उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की भी बात कही गयी है. बच्चे, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा सावधानी की जरूरत सीएस डॉ श्यामा रॉय ने बताया कि अत्यधिक गर्मी एवं हीटवेव से खासकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती और धातृ महिलाओं को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हीटवेव से बचने के लिए इन लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.अस्पताल के वार्डों में एसी और कूलर के साथ अन्य सुविधा की व्यवस्था , सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सामान्य वार्ड व आईपीडी में एसी और कूलर के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें