24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026- 27 में कक्षा छह में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

बिहारशरीफ. जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026- 27 में कक्षा छह में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में नामांकन को लेकर छात्र- अभिभावक आवेदन कर सकते हैं. नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इच्छुक छात्र 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है और सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार वे ही छात्र आवेदन के पात्र होंगे जो फिलहाल कक्षा पांच में पढ़ रहे हों और जिनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच हुआ हो. नामांकन में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी. इसमें कम से कम 75 फीसदी सीटें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आरक्षित हैं. जबकि 25 फीसदी सीटों पर मेरिट के आधार पर ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चों का नामांकन होगा. नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को 11:30 बजे पूर्वाह्न में किया जायेगा. दो घंटे की होगी लिखित परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होगी. यह परीक्षा कुल दो घंटे की होगी. परीक्षा में रीजनिंग से 40 प्रश्न, गणित से 20 प्रश्न, और भाषा से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. जवाहर नवोदय विद्यालय राजगीर में कक्षा छ: में कूल 80 सीटें उपलब्ध हैं.

छात्र ऑनलाइन करें आवेदन

परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक छात्र-छात्रा नवोदय विद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय प्रमाण पत्र और माता-पिता की जानकारी भरनी होगी. समिति ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel