प्रतिनिधि, राजगीर. राजगीर में सोमवार को नगर परिषद द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व स्वयं नगर परिषद की नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी आईएएस सुश्री कृष्णा जोशी ने किया. उनके नेतृत्व में यह अभियान पटेल चौक, छबिलापुर मोड़ और पटेल चौक से अनुमंडल कार्यालय तक राजगीर-बिहारशरीफ फोर लेन मार्ग पर चलाया गया. इस दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा सड़क पर और सड़क के किनारे किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को सख्ती से हटाया गया. नगर परिषद के सिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कई जगहों पर लोगों ने सड़क के हिस्से पर अस्थायी दुकाने, ठेले, झोपड़ी और वाहन खड़ा कर रखा है. इससे सड़कें संकीर्ण और यातायात प्रभावित हो रहा था. नगर परिषद की टीम ने सभी अतिक्रमणकारियों को पहले समझाया और बाद में कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को सख्ती से हटाया. उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीटी मैनेजर के अनुसार कुछ लोगों से जुर्माना भी वसुल किया गया है. नये कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री कृष्णा जोशी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि राजगीर जैसे ऐतिहासिक और पर्यटक शहर की सुंदरता एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने पर्यटक सूचना केंद्र, होटल अरुण्या गौतम विहार के सामने मुख्य सड़क को गैरेज बनाकर वाहनों की मरम्मत करने वालों को कड़ी चेतावनी दी. मौके पर ही कई बाइक रिपेयरिंग सेंटरों को तत्काल प्रभाव से सड़क से हटाया गया. उन्हें भविष्य में मुख्य मार्ग पर दोबारा व्यवसाय न करने की हिदायत दी गई है. अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम, पुलिस बल, सफाई कर्मचारी और कई पदाधिकारी मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के नये कार्यपालक पदाधिकारी के इस कार्रवाई का स्वागत किया है. शहरवासियों ने उम्मीद जताई है कि नियमित रूप से ऐसे अभियान चलने से शहर की व्यवस्था और सुंदरता बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

