6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

biharsharif news : शेखपुरा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने कराया नामांकन

biharsharif news : दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अब तक महज दो नामांकन, 17 ने कटायी एनआर रसीद

शेखपुरा. नगर क्षेत्र के जमालपुर निवासी रंजीत कुमार ने शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मंगलवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

इसके पहले सोमवार को विजय कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से पहला नामांकन पत्र दाखिल किया था. हालांकि, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में अभी नामांकन का कार्य शुरू होना बाकी है. नामांकन का काम 17 अक्टूबर तक निर्धारित है. इस बीच शेखपुरा से 11 और बरबीघा से 06 उम्मीदवार नाजीर रसीद कटा कर इस चुनावी समर में दो-दो हाथ करने को आतुर हैं. जिले के दोनों गठबंधन एनडीए और महागठबंधन द्वारा अभी तक अपने- अपने अधिकृत प्रत्याशी की विधिवत् घोषणा नहीं होने के कारण नामांकन कार्य यहां गति नहीं पकड़ रहा है. हालांकि, प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को निर्धारित मतदान के लिए और नामांकन करने के मार्ग तीन दिन शेष बचे हैं. इसलिए पूरी संभावना है कि बुधवार से इस काम में गति पकड़ेगी.

दोनों गठबंधन द्वारा अपने-अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दिए जाने की संभावना है. हालांकि अधिकृत रूप से टिकट प्राप्त नहीं करने वाले भी इस चुनावी समर में कूदने को तैयार हैं. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन का कार्य जिला मुख्यालय में ही निर्धारित है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि उप समाहर्ता के कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था की गयी है. यहां सुरक्षा के सहित अन्य उपाय भी किये गये हैं. यहां उम्मीदवारों के नामांकन के लिए हेल्प डेस्क भी बनाये गये हैं. जबकि दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के बाद चुनाव प्रचार के लिए सभी प्रकार के सेवा और सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन देने को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम भी कार्यरत है. अधिकृत रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में किस्मत आजमाने को लेकर 11 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से छह लोगों ने नाजीर रशीद कटा लिया है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से दो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रंजीत कुमार और विजय कुमार ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया है.

17 ने कटायी एनआर रसीद

जबकि, नाजीर रसीद काटने वालों में सुनील चौधरी, विजय सम्राट, पप्पू चौहान, राजू कुमार, कुंदन कुमार, हसीनुर रहमान, विकास कुमार, सुबोध कुमार, सुनील कुमार, राणा अजय कुमार शामिल है. जबकि, बरबीघा से सिकंदर चौधरी, पवन कुमार, मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर पासवान, गजानंद शाही और पुष्पंजय नाजिर रशीद काटने वालों में शामिल है.

निर्दलीय नामांकन के लिए 10 समर्थकों की आवश्यकता

विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ करने वाले प्रत्याशियों को 10000 रुपये का नामांकन शुल्क अदा करना पड़ता है. जबकि अनुसूचित जाति जनजाति श्रेणी वाले लोगों को 5000 रुपये का भुगतान करना पड़ता है. नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने 10 समर्थकों की आवश्यकता पड़ती है. जबकि, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी को मात्र एक समर्थक की आवश्यकता पड़ती है. नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशी को अपने व्यक्तिगत जानकारी भी साझा करना अनिवार्य है, जिसमें अपनी शैक्षणिक की योग्यता के साथ-साथ अपनी और अपने आश्रितों की संपत्ति आदि का ब्योरा भी देना होता है.

कई प्रत्याशियों का नामांकन आज

शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक विजय कुमार उर्फ विजय सम्राट 15 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. यह जानकारी विधायक की तरफ से दी गयी है. उधर, एनडीए गठबंधन के शेखपुरा विधानसभा सीट के जदयू प्रत्याशी पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी द्वारा भी नामांकन करने की खबर है. वहीं, बरबीघा सीट से जनसुराज के प्रत्याशी कैप्टन मुकेश अपना नामांकन करा सकते हैं.

बसों का लगा जमावड़ा

विधानसभा चुनाव में वाहनों के इस्तेमाल के लिए समाहरणालय परिसर स्थित परेड मैदान में बसों का जमावड़ा लग गया है. चुनाव को लेकर सुरक्षा को पहुंचे अर्धसैनिक बल के जवानों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने के कार्यों के लिए बसों का इस्तेमाल किया जाना है. इसको लेकर समाहरणालय परिसर में वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी है.

इ-कॉमर्स टिकट केंद्र का सर्वर डाउन, बढ़ी परेशानी

नामांकन पत्र दाखिल करने के पूर्व प्रत्याशियों को कई प्रकार के शपथ तैयार करने होते हैं. लेकिन निबंधन विभाग द्वारा संचालित इ-कॉमर्स टिकट केंद्र का सर्वर डाउन रहने के कारण नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कई प्रत्याशियों को मंगलवार के दिन निराशा हाथ लगी. इस संबंध में अपनी पीड़ा बताते हुए से पूरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने आये सुनील चौधरी ने बताया कि सर्वर डाउन रहने के कारण टिकट प्राप्त नहीं होने के चलते उनका नामांकन नहीं हो सका. अब वे अपना नामांकन अगले दिन दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि टिकट केंद्र के सर्वर लगातार डाउन रहने की शिकायत मिलती रहती है.

यहां से प्राप्त टिकट का प्रयोग विभिन्न प्रकार के शपथ पत्र तैयार करने के अलावा न्यायालय कार्य में भी शुल्क के रूप में प्रयोग किए जाते हैं. टिकट के फर्जीवाड़ा को लेकर सरकार द्वारा टिकट जारी करने का काम संबंधित व्यक्ति के नाम से आनलाइन किये जाने की व्यवस्था की है, जिससे सरकार के राजस्व को चूना लगाना संभव नहीं है. लेकिन इस व्यवस्था के सरवर के लगातार डाउन रहने के कारण लोगों को नहीं व्यवस्था के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में पहले भी अधिवक्ताओं और अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिकों के साथ आम लोगों ने कठिनाई को लेकर कई बार शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel