सरमेरा . अज्ञात वाहन के धक्के से वृद्ध महिला की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतका स्थानीय ससौर गांव निवासी स्व विपिन प्रसाद की 66 वर्षीया पत्नी श्यामा देवी है. मृतका के पुत्र मोहन कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक से लेकर शेखपुरा से वापस अपने गांव ससौर स्थित अपने घर लौट रहा था. इस क्रम में सिंघौल गांव के पास अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया. जिसके कारण वृद्धा की मौत घटनास्थल पर हो गई. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सकेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ स्थित माॅडल सदर अस्पताल भेजा गया है. लिखित आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

