बिंद. बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर विगहा गांव में पुरानी विवाद को लेकर बदमाशों ने गुरुवार की शाम एक अधेड़ को गोली मार दी. इस घटना में अधेड़ बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया. जख्मी की पहचान रामपुर विगहा गांव निवासी रामशीष चौहान के करीब 50 वर्षिय पुत्र शंकर चौहान के रूप में किया गया है. अधेड़ को गोली पेट व हाथ में लगी है. परिजन व आसपास के लोगों ने धायल को ईलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर में स्थानीय सरपंच ने दोनों पक्ष को पंचायत में बुलाकर समझौता करा दिया था. लेकिन शाम होते ही एक पक्ष के लोग ने अधेड़ को गोली मार दिया. घटना कि जानकारी जैसे ही बिंद थाने की पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बदमाशों कि गिरफ्तारी के छापेमारी किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है