शेखपुरा. बाजार की मुख्य सड़कों को जाम से मुक्ति को लेकर अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को शेखपुरा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के चांदनी चौक ,कटरा चौक,खांड पर,दल्लू चौक सहित अन्य स्थानों पर अभियान चलाया गया. इस दौरान शेखपुरा एसडीएम राहुल सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार एवं यातायात थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान मुख्य सड़क के किनारे स्थित फुटपाथ पर गलत तरीके से कब्जा कर अपना सामान लगाने वाले दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई गई. इसके साथ ही मुख्य सड़कों के किनारे जहां-तहां बाइक, ईरिक्शा, टेंपो सहित अन्य वाहन खड़ा कर दिए जाने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी गई. कुछ वाहन संचालको से जुर्माना भी वसूला गया. जबकि, ठेला एवं फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को भी गलत तरीके से जहां-तहां दुकान नहीं लगाए जाने को कहा गया और आगे से गड़बड़ी पाए जाने पर हर हाल में जुर्माना की कार्रवाई की चेतावनी दी गई .चलाये गये अभियान के दौरान दुकानदारों एवं जहां तहां वाहन लगाने वालों में हड़कम्प मचा रहा .एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.अगली बार नियम का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है