12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीयू की एडमिशन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप, एबीवीपी का प्रदर्शन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शैक्षणिक और प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया.

पटना़ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शैक्षणिक और प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. परिषद ने पीजी व यूजी में एडमिशन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया और विवि प्रशासन से जांच की मांग की है. एबीवीपी पटना महानगर मंत्री प्रियरंजन सिंह ने कहा कि कुलपति को छात्रों की समस्याओं पर सामने आकर जवाब देना होगा और समाधान सुनिश्चित करना होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो परिषद को मजबूरन व्यापक आंदोलन करना पड़ेगा. विभाग संयोजक अनिमेश मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने पीजी रेगुलर नामांकन में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया और उच्चस्तरीय जांच की मांग की. सदस्यों ने ओएसडी (पीएचडी) की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. छात्र हितों की रक्षा के लिए प्रभावी शिकायत निवारण प्रणाली और छात्रवृत्ति नीति तत्काल लागू करने की मांग की. साथ ही पीजी और यूजी में एडमिशन प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है. एबीवीपी ने कहा है कि यदि इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो परिषद छात्रहित में आमरण अनशन, विश्वविद्यालय घेराव और व्यापक आंदोलन जैसे कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा. आंदोलन में प्रदेश स्तर और स्थानीय स्तर के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस पर विवि के कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्रों की शिकायत पर जांच की जायेगी. प्रदर्शन में शशि कुमार, दीपक कुमार, प्रभाकर कुमार, आयुष कुमार, हरिओम दिनकर, हरे राम कुमार, ताराकांत तिवारी, प्रियांशु ओझा, विशाल कुमार, प्रतीक राज, अजय कुमार, रोहित कुमार, अमन कुमार समेत अनेक छात्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel