17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य में चौतरफा विकास : मंत्री

मंगलवार को हिलसा शहर के रामबाबू हाई स्कूल के मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

हिलसा. मंगलवार को हिलसा शहर के रामबाबू हाई स्कूल के मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष मो अशरद ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन मंत्री जयंत राज, भाजपा के पूर्व एमएलसी प्रेम रंजन पटेल, एमएलसी अनिल शर्मा समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नालंदा जिला समेत पूरे बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है. 2005 के बाद से जिले में राजगीर स्टेडियम, चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज, हिलसा आईटीआई कॉलेज और हिलसा-एकंगरसराय बाइपास जैसी बड़ी परियोजनाएं पूरी हुई हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस बार नालंदा की सातों विधानसभा सीटें एनडीए को दिलानी हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर क्षेत्र में विकास किया है. पटना से हिलसा की दूरी पहले घंटों में तय होती थी, अब मात्र 45 मिनट में तय हो जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर उद्योग लगाने की योजना बनायी है. यही कारण है कि आज बिहार देश का पहला राज्य है जो इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए की लोकप्रियता से घबराकर विरोधी दल जगह-जगह बैनर-पोस्टर फाड़ रहे हैं. महागठबंधन की राजनीति नकारात्मक है. जनता सब समझ रही है और आने वाले चुनाव में विपक्ष को जवाब देगी. चर्चा का विषय यह भी रहा कि नालंदा के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार सम्मेलन में शामिल नहीं हुए, जबकि उसी दिन वे तेल्हाडा में दूसरे कार्यक्रम में मौजूद थे. सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. मंच पर रालोमो प्रदेश प्रवक्ता राम पुकार सिंह, पूर्व सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण, पूर्व विधायक उषा सिन्हा, पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह, पूर्व एमएलसी राजू यादव, लोजपा प्रदेश महासचिव नरेश प्रसाद सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट, हम के जिला अध्यक्ष संजू मालाकार, रालोसपा मुख्य प्रवक्ता रामपुकर सिन्हा, हिलसा विधानसभा प्रभारी राहुल खंडेवाल, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, भाजपा नेता अनिल शर्मा, गया जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद, जदयू नेत्री अमृता प्रीतम, मनीष यादव, बृजेश चंद्र विद्यार्थी, अनिल प्रमुख, राज कुमार भारती, प्रो. कमल किशोर प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन पटेल, विकास कुमार, जिला उपाध्यक्ष जदयू मो. एहसान खान, अनुग्रह नारायण, रजनीकांत, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मंजय चंद्रवंशी, गौरव प्रकाश, जिला परिषद सदस्य उदय नंदन, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार, आदित्य कुमार उर्फ राजू, राजीव कुमार उर्फ राजू, संजय कुमार समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel