8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर सभी बीसीओ गये हड़ताल पर

जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025- 26 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य विगत 15 नवंबर से शुरू हो गया है.

बिहारशरीफ. जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025- 26 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य विगत 15 नवंबर से शुरू हो गया है. अभी जिले में लक्ष्य का मात्र 4- 5 फ़ीसदी धान की अधिप्राप्ति ही की जा सकी है, तो दूसरी ओर बिहार राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के सभी अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं. इस संबंध में सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने बताया कि वे अपने विभिन्न छः सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. बीसीओ कृष्ण कुमार ने इस संबंध में बताया कि पूर्व में उनके संवर्ग के अधिकारियों की वाजिब मांगों को लेकर विभाग को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन विभाग द्वारा इन मांगों पर संज्ञान नहीं लिए जाने से नाराज होकर संघ के बैनर तले वे सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने अपनी प्रमुख मांगों के संबंध में बताया कि धान अधिप्राप्ति में निर्दोष सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई पर रोक लगाने, संवर्ग को राजपत्रित किये जाने, सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराये जाने, पैक्स स्तर पर दक्ष कर्मी बहाल किये जाने, प्रखंड स्तर पर सहकारिता भवन की उपलब्धता तथा सहायक निबंधक पद को प्रोन्नति से भरे जाने सहित अन्य संवर्ग के समतुल्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्रमुख मांगों में शामिल हैं. सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के सामूहिक हड़ताल पर जाने से जिले में चल रहे धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के द्वारा हड़ताल में जाने से संबंधित सूचना उपलब्ध कराई गई है. विभाग द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की हड़ताल का असर धान अधिप्राप्ति कार्य पर नहीं होने दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel