बिहारशरीफ. जिले में पड़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आम जनमानस, विशेषकर असहाय, निराश्रित व वृद्धजनों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों व नगर निकाय क्षेत्रों में शीतलहर से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया गया. शीतलहर के मद्देनजर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा 1419 कंबल, जबकि विभिन्न प्रखंड व अंचल कार्यालयों के माध्यम से 3483 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए. इसके साथ ही जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की गयी है. अलाव नियमित रूप से जलाए जा रहे हैं और इसकी सतत निगरानी संबंधित पदाधिकारियों व नगर निकाय कर्मियों द्वारा की जा रही है. शीत लहर के संभावित दुष्प्रभावों को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा है, ताकि प्रभावित व्यक्तियों को समय पर त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा सके. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतें, अनावश्यक रूप से खुले में न रहें और यदि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता की आवश्यकता दिखे तो इसकी सूचना तुरंत निकटतम प्रशासनिक इकाई को दें. शीतलहर से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आम नागरिक जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सातों दिन 24 घंटे दूरभाष संख्या 06112-233168 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

